Dhindora Web Series Ringtone Download
Dhindhora
डिंडोरी एक वेब सीरीज है और यह BB Ki Vines यानी कि भुवन बम के यूटूबर द्वारा निकाली गई सीरीज है जिसे उन्होंने काफी कड़ी मेहनत के बाद इस वेब सीरीज को बनाने का सोचा वेब सीरीज में कई बड़े फेमस यूटूबर हैं जैसे कि Ashish chanchlani, Carryminati, Triggered insaan, Tanmay bhat, Harsh beniwal जैसे बड़े यूटूबर इस वेब सीरीज का हिस्सा है और सबसे ज्यादा हाइप इसीलिए है क्योंकि बहुत सारे यूटूबर इस वेब सीरीज में अपना रोल अदा किए हैं
साथ ही साथ Bb ki vines चैनल पर बहुत सारे ऑडियंस है जो भुवन बाम को काफी पसंद करते हैं और उनका वीडियोस देखना उन्हें अच्छा लगता है और इस चैनल पर भुवन बम ने यानी की बीवी के भाई ने अपनी वेब सीरीज निकालकर अपने ऑडियंस को और भी बेहतर कांटेक्ट दिया है जिससे उनकी ऑडियो बहुत ज्यादा खुश है साथ ही यह वेब सीरीज हमें यह सीख देती है कि किस तरह से हमारे समाज में कोई भी बात कितनी आसानी से लोगों में फैल जाती है चाहे वह बात किसी प्राइवेट क्यों ना हो किसी न किसी जरिए से लोगों को पता चल ही जाता है क्या आपने ढिंढोरा वेब सीरीज देखि है
Bb ki vines कौन हैं ?
बीबी की वाइंस एक यूट्यूब चैनल का नाम है जिसकी ओनर भुवन बाम है काफी कड़ी मेहनत करके यूट्यूब चैनल को बड़ा किया और आज इस मुकाम पर है भुवन बाम का जन्म दिल्ली में हुआ था उन्होंने स्कूली शिक्षा दिल्ली के ग्रीन फील्ड स्कूल से की भुवन बाम को एंटरटेनिंग चीजें काफी ज्यादा पसंद थी और खास करके Singing गाना गाने का शौक नहीं काफी था इसी वजह से डीयू की शहीद भगत सिंह कॉलेज में हिस्ट्री ऑनर्स सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई करने लगे और साथ ही साथ अपने पैशन को भी फॉलो करने लगे और एक रेस्टोरेंट में गाना गाने का काम करने लगे जिसकी वजह से उनके गाने में और निखार आ गया और इन्हें खुद के गाने कंपोज किए और उन्हें सोशल साइट पर डाल दिया और यह गाने देखते ही देखते वायरल हो गए इस वजह से FoxstarStudio ने गाना बनाने के लिए कहा और जब इन्होंने Foxstar Studio के लिए गाना बनाएं और Foxstar Studio वालों ने इसे नापसंद कर दिया तब उन्हें अहसास हुआ कि कभी किसी के लिए फ्री में काम नहीं करना चाहिए।
भुवन बाम की Youtube Channel की शुरुआत
इसी समय जम्मू कश्मीर में बाढ़ आया हुआ होता है तभी एक बच्चा उस बाढ़ में बह जाता है और रिपोर्ट उस बच्चे की मां से पूछता है कि आपको कैसा महसूस हो रहा है इस चीज को देखकर उन्हें बहुत ही अजीब लगा और तब उन्होंने इस पर एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया जैसे Facebook पर अपलोड कर दिया तब उनके दोस्तों ने भी उन्हें वीडियो बनाने से मना किया मगर वह वीडियो बनाते रहे और उनके एक वीडियो पर 15 like आ गए और तभी इनके दोस्त ने सजेस्ट किया कि वीडियो को Facebook के बजाय Youtube पर डाल और Youtube पर डालते ही उनके वीडियो वायरल हो गए देखते ही देखते 50,000 व्यूज आ गया और भुवन बाम ने कई सारे वीडियो डालें और वीडियो वायरल होती रही लोगों ने काफी पसंद किया .
Dhindhora kaya hai
जैसे कि हमने बताया कि Dhindhora एक वेब सीरीज है जो की बहुत ही फनी है यह लोगों को काफी पसंद आ रही है इसके कई एपिसोड आ चुके हैं और हर एपिसोड गुरुवार के दिन आते हैं और हर एपिसोड में कुछ और कुछ नया होता है जो काफी लुभाते हैं Dhindhora वेब सीरीज बाकी सीरीज की तरह नहीं है Dhindhora वेब सीरीज भुवन बाम के लाइफ से जुड़ा है उसमें जितने भी कैरेक्टर हैं वह किसी ना किसी लोग से इंस्पायरर हैं और इसमें जो भी कैरेक्टर दिखाए जाते हैं उनमें से ज्यादातर कैरेक्टर का रोल खुद भुवन बम ही करते हैं जैसे कि बबलू जी,टीटू मामा, और खुद भुवन जैसे कई सारे कैरेक्टर का रोल उन्होंने खुद ही निभाया है Dhindhora सीरीज इतनी पॉपुलर हो चुकी है कि हर नए एपिसोड के लिए लोग काफी इंतजार करते हैं .